
कोरबा। एसईसीएल दीपका परियोजना में कल जेसीसी और प्रबंधन के मध्य आईआर की वार्ता हुई जिसमें रिटार्यर कर्मचारियों को हो रही परेशानी के संबंध में बताया गया । और कहा गया कि रिटार्यर कामगारों को तत्काल फंड नही मिल पाता है। इसके लिए प्रबंधन को सही कदम उठाने की जरूरत है एचएमएस के तरूण राहा व गिरजा साहू ने भी कई मुद्दो को सामने रखा अन्य प्रतिनिधियों ने उत्पादन बढ़ाने पर अपने राय व्यक्त किए दीपका परियोजना को कोयला उत्पादन का लक्ष्य दिया गया है। जिसमें यूनियन प्रतिनिधियों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। कोयला कामगारों को प्रोसहित करते है। बैठक में सजीव शर्मा ,अश्वनी मिश्रा,रमेश गुरूद्वान , धर्मलाल टंडन, सतीश सिंह ,मनोज सिंह ने भी अपने विचार रखे।