नईदिल्ली, ०4 नवंबर ।
भारतीय शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक- सेंसेक्स और निफ्टी सोमवार को भारी गिरावट के साथ खुले। दरअसल, निवेशक अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव और फेडरल रिजर्व की ब्याज दर से जुड़े फैसले से पहले काफी सतर्क रुख अपना रहे हैं। वहीं, देश की सबसे वैल्यूएबल कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में भारी गिरावट से बाजार का माहौल खराब हुआ। वहीं, विदेशी निवेशकों लगातार बिकवाली वैसे भी बाजार पर दबाव बनाए हुए है। बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 665.27 अंक गिरकर 79,058.85 पर आ गया। एनएसई निफ्टी 229.4 अंक गिरकर 24,074.95 पर आ गया। इससे शुरुआती 15 मिनट में ही निवेशकों के 5.15 लाख करोड़ डूब गए। 30 शेयरों वाले सेंसेक्स पैक में सन फार्मा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंफोसिस, टाटा मोटर्स, इंफोसिस, टाइटन, मारुति और एनटीपीसी में ज्यादा गिरावट दिखी। वहीं, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और इंडसइंड बैंक हरे निशान में थे।