
नईदिल्ली, 0८ मार्च ।
शिवहर। वरीय एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने वाहन जांच अभियान के दौरान जब्त स्कॉर्पियो को छोडऩे के लिए दस हजार रुपये की डिमांड करने के मामले में नगर थाना में हवलदार सह वाहन चालक के पद पर तैनात रौशन कुमार को निलंबित कर दिया है। वहीं इंस्पेक्टर सह नगर थानाध्यक्ष कमलेश कुमार को स्पष्टीकरण जारी कर जवाब मांगा हैं।साथ ही थानाध्यक्ष कमलेश कुमार को नगर थानाध्यक्ष के पद से हटाते हुए लाइन हाजिर कर दिया है। एसएसपी ने तत्काल प्रभाव से शिवहर सर्किल इंस्पेक्टर रणधीर कुमार सिंह को नगर थानाध्यक्ष के पद पर तैनात भी कर दिया है। एसपी के इस त्वरित कार्रवाई से पुलिस महकमे में हडक़ंप है। शिवहर पुलिस पूरी पारदर्शिता के साथ आम जनता को न्याय दिलाने के प्रति समर्पित है। अपराध व अपराधी को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी। जिले के पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों को चेतावनी देते हुए एसएसपी ने ईमानदारी के साथ कर्तव्यपालन की सीख दी है। गुरुवार की रात नगर थाने की पुलिस शिवहर शहर में वाहन जांच अभियान चला रही थी। इसी बीच पूर्वी चंपारण जिले के पकड़ीदयाल थाने के हथिऔल निवासी उपेंद्र प्रसाद यादव स्कॉर्पियो से गुजर रहे थे। पुलिस टीम ने उनकी स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया और उसे लेकर नगर थाने चली गई।जब्त स्कॉर्पियो को छोडऩे के लिए हवलदार रौशन कुमार ने यादव से दस हजार रुपये की डिमांड की। रातभर वाहन छोडऩे के लिए खेल चला। हवलदार ने वाहन मालिक को धौंस भी दिखाई।सुबह होते ही वाहन मालिक ने एसएसपी शैलेश कुमार सिन्हा से मुलाकात कर पूरे मामले की जानकारी दी। एसएसपी ने डीएसपी मुख्यालय को जांच की जिम्मेदारी सौंपी।डीएसपी मुख्यालय ने मामले की जांच की, जिसमें हवलदार को दोषी पाया। डीएसपी मुख्यालय की जांच रिपोर्ट के आधार पर एसएसपी ने पहले हवलदार को निलंबित कर दिया।