कोरबा। वार्ड नंबर 14 पंद्रह ब्लॉक का अटल आवास चौतरफा समस्याओं से घिरा हुआ है। बारिश के दिनों में मकानों की छत पूरी तरह से जर्जर हो गई,जिससे सिपेज होने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इतना ही नहीं एक तरफ मरम्मत कर दिया गया है,जबकि दूसरी तरफ को ऐसा ही छोड़ दिया गया है। लोगों का कहना है,कि महापौर से इस संबंध में कई बार शिकायत की गई,लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है।निगम प्रशासन की उदासीनता से नगर निगम के वार्ड नंबर 14,15 ब्लॉक अटल आवास में रहने वाले लोग काफी परेशान है। अटल आवास काफी जर्जर हो गया है,जहां कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है,लेकिन आवास की मरम्मत को लेकर किसी तरह का ध्यान नहीं दिया जा रहा है। लोगों का आरोप है,कि बारिश होने के कारण छत का प्लास्टर नीचे गिर रहा है,जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। अटल आवास की मरम्मत के लिए महापौर ने आश्वासन दिया था,लेकिन वादा अब तक पूरा नहीं हो सका है,जिससे लोग काफी आक्रोशित है। अटल आवास के जर्जर होने से सिपेज की समस्या भी लोगों को काफी परेशान कर रही है। इसके साथ ही यहां पर और भी कई तरह की समस्याएं मौजूद जिसके समाधान को लेकर किसी तरह की गंभीरता नहीं दिखाई जा रही है। लोगों ने कहा,कि समस्या का समाधान जल्द नहीं हुआ तो उनके द्वारा प्रदर्शन किया जाएगा।