कोरबा। आज गुरु घासीदास जयंती के अवसर पर सतनाम समाज के द्वारा ग्राम बेंदरकोना से एक मोटर साइकिल रैली निकाली जा रही है। यह मोटर साइकिल रैली करमंदी, चीतापाली, चाकामार, बुंदेली, गोढ़ी, झगरहा होते हुए रिस्दी चौक पहुंचेगी और शाम को जैतखंभ पर ध्वज चढ़ाया जाएगा। सतनाम समाज के लखन लहरे, गणेश बघेल, पन्ना लाल भारद्वाज, दिलीप बंजारे, अंतुलाल रात्रे, अजीत सोनवानी, विद्याचरण बंजारे, शुभम अनंत के द्वारा रैली की तैयारी पहले से ही की जा चुकी है। इधर कुसमुंडा में भी गुरु घासीदास जयंती समारोह की तैयारी जोर-शोर से की जा रही है। यहां पर 28 दिसंबर को जयंती समारोह का आयोजन किया जाएगा। कुसमुंडा में एक भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। सतनाम समाज के अध्यक्ष वीरेंद्र टंडन व रामलाल जांगड़े ने कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर सभी लोगों को अलग-अलग जिम्मेदारी दे दी है। सुभाष ब्लॉक सतनाम समाज की बैठक भी पिछले दिनों आयोजित की गई। यहां पर दूजराम मिलन, ढहारू राम कुर्रे, दुर्गा शंकर सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने जयंती समारोह के लिए तैयारियां शुरू कर दी है। जैत स्तंभ स्थल पर साफ-सफाई किए जाने के बाद रंग-रोगन का कार्य किया जा रहा है। जयंती समारोह के दिन जैत स्तंभ पर नया ध्वज चढ़ाया जाएगा।