रीवा। डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल के आवास का घेराव करने जा रहे एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच धक्का मुक्की हो गई। जिसके बाद पुलिस ने लाठी चार्ज कर दी।जैसे ही वे विवेकानंद पार्क से चलकर मानस भवन के पास पहुंचे। पुलिस ने उन्हें बैरिकेट लगाकर रोक दिया। पुलिस छात्रों को रोकना चाहती थी। पर छात्र डिप्टी सीएम के आवास का घेराव करने की मांग पर अड़े हुए थे। पूरे मामले में सीएसपी रितु उपाध्याय बताया कि एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने शासकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया। साथ ही हमारे दो जवानों को घायल कर दिया। जिसके बाद उन पर हल्का बल प्रयोग किया है। फिलहाल उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। आगे वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। पूरे मामले में एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं का कहना है कि हम परीक्षाओं में हुए घोटाले के मुद्दे को लेकर युवाओं और छात्रों की मांग रखने डिप्टी सीएम के आवास जा रहे थे। पर पुलिस ने हम पर पानी की बौछारें छोड़ी फिर हमें लाठियों से मारा। आज हमारी आवाज को कुचलने का काम किया गया है।प्रदर्शन करने आई छात्रा गरिमा पांडेय ने बताया कि हमने पीएनएसटी की परीक्षा दी थी। जिसका रिजल्ट एक साल से रुका हुआ है। हमारे नर्सिंग कॉलेज की मान्यता रद कर दी गई है। हम चाहते हैं कि हमारा रिजल्ट जारी कर दिया जाए। ताकि हम अपनी आगे की पढ़ाई के बारे में सोच सके। नर्सिंग घोटाला अलग चीज है लेकिन हमारे रिजल्ट में कोई घोटाला नहीं है। हम केवल अपने रिजल्ट की मांग को लेकर एनएसयूआई के बैनर तले गए थे। जहां लाठी चार्ज कर दी गई। साल भर से क्कहृस्ञ्ज की परीक्षा देने वाली 66 हजार छात्राओं का रिजल्ट रुका हुआ है। हम सभी दफ्तरों के चक्कर लगा चुके हैं। अगर ऐसा नहीं होता है तो हम डिप्टी सीएम के आवास के बाहर जाकर सुसाइड कर लेंगे।