
जांजगीर-चाम्पा। जिला पंचायत जांजगीर-चाम्पा के सभापति एवं भाजपा नेता राजकुमार साहू के चाम्पा स्थित निवास में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के छठवें दिवस क्षेत्रीय सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े, पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, चाम्पा नगर पालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष एवं पार्षद राजेश अग्रवाल, इंजी. रवि पाण्डेय, जिला कॉग्रेस प्रवक्ता नागेंद्र गुप्ता, पूर्व नपा. उपाध्यक्ष पुरषोत्तम शर्मा, अमर सुल्तानिया, हितेश यादव, चुड़ामणी राठौर, जिला पंचायत के उप संचालक अभिमन्यू राठौर, सूरज राठौर, जयपाल राठौर कथा सुनने पहुँचे। कथा सुनने पहुंचे जनप्रतिनिधियों ने व्यासपीठ से आशीर्वाद लिया और कथावाचिकाओ ने उन्हें राधे-राधे का गमछा पहनाकर उनका स्वागत किया। कथावाचिक पकंजा-प्रज्ञा दीदी ने अपनी अमृतमय वाणी से रुक्मिणी प्रसंग की कथा सुनाते हुए कहा कि रुक्मिणी को माता लक्ष्मी का अवतार भी माना जाता है। उन्होंने श्रीकृष्ण से प्रेम विवाह किया था। रुक्मिणी (या रुक्मणी) भगवान कृष्ण की पत्नी और रानी थी। द्वारका के राजकुमार कृष्ण ने उनके अनुरोध पर एक अवांछित विवाह को रोकने के लिए उनका हरण किया एवं अपने साथ ले गए तदन्तर उन्हें दुष्ट शिशुपाल से बचाया। इसके साथ ही 23 नवम्बर को शनिवार को सुदामा चरित्र, परिक्षीत मोक्ष की कथा सुनायी जायेगी। इसके अलावा कथा विश्राम चढ़ोत्री एवं 24 नवम्बर रविवार को तुलसी वर्षा, गीता पाठ, सहस्त्रधारा, ब्राम्हण भोज, यथा योग्य भण्डरा का आयोजन के साथ श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का समापन होगा। यजमान के रूप में शिवकुमार साहू व श्रीमती खिलेश्वरी साहू बैठे हुए है।