
बलरामपुर। रुपये के बंटवारा को लेकर उपजे विवाद में युवक ने पिता पर पेट्रोल उड़ेल दिया। नजदीक में ही जल रहे गैस के संपर्क में आने से पिता और भाई की पत्नी झुलस गए। गंभीर अवस्था मे दोनों को मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपित को हत्या के प्रयास के आरोप पर गिरफ्तार कर लिया है। घटना बलरामपुर जिले के शंकरगढ की है। पुलिस ने बताया कि आरोपित जगदेव बरगाह के पिता सुखना बरगाह ने हाल ही में सात लाख में जमीन की बिक्री किया था। सुखना बरगाह जमीन बिक्री की सात लाख की रकम को तीन हिस्सा में बंटवारा करना चाह रहा था। आरोपित सात लाख रूपये को दो हिस्सा में बांटने की बात को लेकर लडाई- झगडा करने लगा । इस बात से नाराज होकर उसने पिता की हत्या करने की नियत से एक लीटर पानी बाटल में रखे पेट्रोल को अपने पिता के उपर फेंक दिया। पास में ही आरोपित की भाई बहू यशोदा गैस चुल्हा में अंडा बना रही थी। जिससे पेट्रोल आग पकड लिया और दोनों बुरी तरह से झुलस गए। आरोपित यह जानते हुए की गैस चूल्हा जल रहा है अपने पिता और बहु के उपर पेट्रोल फेंका है जिससे बुरी तरह से जल गए हैं। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती किया गया है। हत्या के प्रयास के आरोप पर जगदेव बरगाह को गिरफ्तार कर लिया गया है।