
गंभीर शिकायतों के बाद हरकत में स्वास्थ्य विभाग
कोरबा। जिले में संचालित सरकारी अस्पतालों में सुविधा को बेहतर करने के लिए संसाधन ज्यादा दिए जा रहे हैं और वहां की आवश्यकताओं को पूरा किया जा रहा है। इसके बावजूद पोड़ी उपरोड़ा सीएचसी में एक्सरे विभाग का कामकाज गड्डमड है। इस मामले में गंभीर शिकायतों के बाद जारी नोटिस का जवाब सीएमएचओ के पास पहुंच गया है। सवाल यह है कि रेडियोग्राफर की लंबे समय तक अनुपस्थिति के बावजूद उसे सरकार की ओर से दिए गए वेतन की वसूली होगी भी या नहीं।
पोड़ी उपरोड़ा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से जुड़े हुए इस मामले में जीवनदीप समिति के सदस्य अशोक मिश्रा के द्वारा उच्च स्तर पर पत्राचार किया गया। इलाके के लोगों के साथ-साथ स्वास्थ्य केन्द्र के कर्मचारियों के द्वारा बताया गया कि लंबे समय से रेडियोग्राफर सूरजमणी निलम की अनुपस्थिति केन्द्र में रही है। अनुपस्थित होने के बावजूद उसके द्वारा सभी कार्यदिवस से लेकर अवकाश के दिन पर भी हस्ताक्षर करने के साथ सरकार से मोटा वेतन हासिल किया जाता रहा। यह कार्य अस्पताल के लेखापाल की विशेष कृपा के कारण संभव हो सका। दूसरी ओर रेडियोग्राफर के न होने से व्यवस्था बाधित हुई और इस पर सवाल खड़े हुए। सूचना के अधिकार से प्राप्त की गई जानकारी में मालूम चला कि उपस्थिति पंजी का निर्धारण भी इस कर्मचारी को राहत देने के लिए गलत तरीके से किया गया। ऊपर से इस पर बीएमओ की ओर से भी कोई संज्ञान नहीं लिया गया। सबसे हैरानी की बात यह रही कि अनुिचत और अवैध तरीके से रेडियो ग्राफर के द्वारा की जा रही अपने एवज में अन्य व्यक्ति को यहां काम के लिए रख दिया गया, जिसके लिए कोई प्रावधान है ही नहीं।
यह मामला सुर्खियों में आने पर स्वास्थ्य विभाग का नींद से जागना जरूरी हो गया था। ऐसे में रेडियोग्राफर को नोटिस जारी किया गया और 24 घंटे के भीतर जवाब बीएमओ को देने के निर्देश दिए गए। इसके अभाव में समुचित कार्यवाही करने की बात कही गई। जवाब को लेकर तरूण छत्तीसगढ़ ने आज पोड़ी उपरोड़ा बीएमओ डॉ. दीपक सिंह से तीन बार संपर्क किया लेकिन उन्होंने कॉल रिसिव करने में उदासीनत दिखाई। पूरे प्रकरण में अगले नतीजों के प्रतीक्षा के बीच सवाल खड़े हो रहे हैं कि क्या छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य विभाग के द्वारा पोड़ी उपरोड़ा के रेडियोग्राफर सूरजमणी नीलम से उस वेतन की वसूली की जाएगी, जिसके लिए उसने लंबे समय तक अपने पद के अनुसार काम ही नहीं किया है। यह बात खास है कि पूरे मामले के गर्म होने के बाद अब तीन दिन से रेडियोग्राफर नीलम ने पोड़ी उपरोड़ा स्वास्थ्य केंद्र में उपस्थिति देना शुरू किया है।
जवाब नहीं पढ़ा है
रेडियोग्राफर सूरजमणी नीलम को शिकायतों के परिप्रेक्ष्य में 19 अप्रैल को नोटिस जारी किया गया था और जवाब देने के लिए कहा गया था। बीएमओ की ओर से इस बारे में एक लिफाफा प्राप्त हुआ है। जवाब में क्या लिखा है यह अभी नहीं पढ़ा गया है।
डॉ. एसएन केसरी, सीएमएचओ