कोरबा। बांकीमोंगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बल्गी सुराकछार स्थित अहिरन नदी से रेत के अवैध उत्खनन को बंद किये जाने की मांग को लेकर डंगनियाखार के ग्रामीणों ने आज बांकीमोंगरा से कोरबा जाने वाले मुख्य मार्ग पर चक्का जाम कर दिया गया। ग्रामीणों की मांग है कि नदी से रेत उत्खन्न बंद हो रेत तस्कर नदी को खोखला करने के साथ साथ नदी के किनारे तक का नही छोड़ रहे लगातार अवैध रूप से बालू व मिट्टी का उत्खन्न किया जा रहा है। ग्रामवासियों ने पूर्व में कलेक्ट्रेट एवं माइंनिंग विभाग को इसके संबंध में कार्रवाई करने की बात कही थी। जिसपर कार्रवाई न होता देख क्षेत्र के ग्रामवासी आज चक्का जाम कर दिए। ग्रामीणों द्वारा चक्का जाम किए जाने की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी अपने दलबल के साथ मौके पर पहुंचे साथ ही क्षेत्रीय तहसीलदार भी वहां पहुंचे और ग्रामीणों का समझाने का प्रयास किए। लेकिन अब तक कोई समझौता नही हो पाया है। ग्रामीण माइनिंग विभाग के अफसरों को बुलाने की मांग कर रहे है। लेकिन अधिकारी नहीं पहुंचे। फलस्वरूप कोई बातचीत नही हो पा रही है। और चक्काजाम जारी है।