
कोरबा। नेशनल ग्रीन ट्रिब्युनल ने 15 जून से अगले चार महीने तक के लिए गौण खनिज रेत खनन और परिवहन पर रोक लगा दी है। कोरबा जिले में इसे प्रभावी रूप से लागू किया गया है। मामलों में निगरानी भी की जा रही है। इसके बावजूद अवैध गतिविधियों की शिकायतें प्राप्त हो रही है। माइनिंग विभाग ने कार्रवाई का डंडा चलाते हुए 29 वाहनों को जप्त कर लिया । इनमें ट्रैक्टर से लेकर पोकलेन आदि शामिल हैं।
खनिज विभाग के उप संचालक प्रमोद नायक ने बताया कि हर हाल में नियम कायदों का पालन कराने पर ध्यान दिया जा रहा है। अनदेखी करने पर सख्ती की जा रही है। 15 जून को एनजीटी रोक के प्रभावशील होने से लेकर अब तक की स्थिति में कोरबा क्षेत्र के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में मिलाकर अवैध रेत खनन, परिवहन और भंडारण के 29 प्रकरण बनाए गए हैं। अवैध भंडारण के 3, अवैध उत्खनन के 4 और 22 अवैध परिवहन के शामिल हैं। इन सभी में वाहनों की जप्ती बनाने के साथ संबंधितों पर 08. 26 हजार रूपए की पेनाल्टी लगाई गई। संबंधित मामले अलग-अलग क्षेत्रों से जुड़े हुए हंै, जो निरीक्षण के दौरान प्रकाश में आये। उप संचालक ने बताया कि इस प्रकार की गतिविधियों को लेकर माइनिंग की टीम और विशेष कार्यबल काम कर रहा है। व्यवस्था बनायी गई है कि किसी भी क्षेत्र से शिकायत प्राप्त होने पर उनमें अविलंब कार्रवाई करते हुए प्रकरण दर्ज किया जाए। माइनिंग विभाग ने वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान अवैध खनन से लेकर परिवहन और भंडारण के मामलों में कई करोड़ की पेनाल्टी करने का रिकार्ड बनाया। विभाग ने कहा कि नियमों की अनदेखी करने वाले वाहनों को राजसात करने का भी प्रावधान है।