
नईदिल्ली। ‘वो लोगों के लिए बहुत बड़ा खतरा है। उसे रिहा मत करो। अगर वो जेल से बाहर आ गया, तो मुझे पूरा यकीन है कि वो फिर से किसी का बलात्कार करने की कोशिश करेगा। वो उस वक्त भी मेरी हत्या करना चाहता था और जेल से निकलने के बाद फिर मुझे मारना चाहेगा…।’ ये डर है उस रेप पीड़िता का, जिसका दोषी अब जेल से परोल पर बाहर आ रहा है। इस rapist को साल 2000 में उसके कुकर्मों के लिए कोर्ट ने तीन आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। लेकिन अब, उसकी रिहाई को सुरक्षित मानते हुए उसे परोल पर रिहा किया जा रहा है। पीड़िता ने कोर्ट से गुहार लगाई है कि इस दरिंदे को रिहा ना किया जाए।