जांजगीर-चांपा। जांजगीर-चांपा जिले के चांपा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 2 से 22 किलो गांजा बरामद किया गया है। अज्ञात व्यक्ति मौके से फरार हो गया। RPF मामले की जांच कर रही है। जानकारी अनुसार गुरुवार की सुबह 6 बजे विशाखापट्टनम से अमृतसर जाने वाली ट्रेन चांपा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 2 से निकलने वाली थीं, तभी एक अज्ञात व्यक्ति ने चलते ट्रेन में एक बैग फेंक और ड्यूटी कर रहे RPF पुलिस को देख कर भाग निकला। बैग की तलाशी लेने पर लगभग 22 किलो गांजा मिला, जिसके बाद उस व्यक्ति की खोजबीन की गई लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया।