ऋषिकेश, १७ अगस्त । ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना की सुरंग खुदाई के चलते गूलर के खगरिया गांव में आई दरारें अब वर्षा के बाद और भी बढ़ गई हैं। यहां अब लोग अपने घरों में भी सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं। ग्रामीण घर छोड़कर टेंट डाल कर सड़क पर सोने को मजबूर हैं।नरेंद्रनगर ब्लॉक में गूलर के खगरिया गांव के नीचे ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना की सुरंग का निर्माण चल रहा है। सुरंग खुदाई के लिए किए जा रहे विस्फोटों के कारण यहां कुछ समय पूर्व गांव में खेतों तथा घरों के आंगनों में लंबी दरारें आ गई थी। लोगों के घर भी क्षतिग्रस्त हुए थे। हाल के दिनों में हुई भारी वर्षा के कारण यहां घरों और खेत-आंगन की दरारें ओर बढ़ गई हैं, जिससे ग्रामीण भयभीत हैं। कल रात्रि खगरियां गांव के लगभग सभी घरों में बड़ी-बड़ी दरारें पड़ गई हैं, जिसके बाद मजबूरन गांव वालों को अपने घरों से बाहर भाग कर सड़क पर टेंट डालकर सोना पड़ा। यहां रघुवीर सिंह, फलमा देवी, विजय, वीरेंद्र, सुदामा, गोपाल, संजय, रविंद्र, दर्शन लाल सहित करीब 30 परिवार खुले आसमान के नीचे टेंट लगाकर रहने को मजबूर हैं। बुधवार को पूर्व सैनिक गजेंद्र सिंह राणा ने गांव की हालात की जानकारी उप जिलाधिकारी नरेंद्र नगर तथा आरवीएनएल के डीजीएम भूपेंद्र यादव को दी। उन्होंने प्रशासन से प्रभावित परिवारों को जल्द से जल्द भोजन वह टेंट उपलब्ध करने की मांग की।