
जांजगीर-चांपा। भाजपा सरकार जब से केंद्र में बैठी है तब से यात्रियों की सुविधा को दरकिनार किया जा रहा है जहां निजी हाथों में रेल सुविधाओं को बेचने का लिए षडय़ंत्र हो रहा है जिससे देश को भारी नुकसान होने का अंदेशा है । उक्त बातें कल सर्किट हाउस में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक बिलासपुर के अध्यक्ष प्रमोद नायक ने एक प्रेस वार्ता में कहीं । उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में केंद्र सरकार द्वारा यात्री सुविधाओं को दरकिनार करते हुए माल गाडिय़ों को प्राथमिकता से चलाया जा रहा है यहां जब चाहे तब यात्री गाडिय़ों को निरस्त कर दी जाती है और माल गाडिय़ों को चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ से कोयला, मैंगनीज सहित अनेक खनिज पदार्थ है किसका दोहन केंद्र की भाजपा सरकार कर रही है तथा इससे प्रत्येक वर्ष 20 हजार करोड रुपए का लाभ हो रहा है किंतु सुविधाओं के नाम से छत्तीसगढ़ की हमेशा उपेक्षा की जा रही है । यहां जब चाहे तब यात्री गाडिय़ों को निरस्त कर दिया जाता है उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के समय जहां बहुत यात्री गाडिय़ों को निरस्त किया जाता रहा है वही सिलसिला आज भी जारी है क्योंकि इस बहाने यात्री गाडिय़ों को निरस्त कर माल गाडिय़ों को प्राथमिकता से चलाई जा रही है। कोरोना के संकट काल में आर्थिक तंगी से उबरने के लिए यात्री किरायों में जो बढ़ोतरी की गई है उसे आज तक कम नहीं किया गया है, इतना ही नहीं बल्कि प्लेटफार्म टिकट को भी कई गुना बढ़ा दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी इसका तीव्र विरोध करने जा रही है इसके पहले हमने लिखित में आवेदन देकर जनता को राहत देने के लिए अनुरोध किया था किंतु केंद्र की भाजपा सरकार के कान में कोई जूं तक नहीं चल रहीं है इसलिए अब कांग्रेस पार्टी आंदोलन करने की राह पर अग्रसर हो रही है तथा इसके लिए अब कांग्रेस पार्टी कमर कस ली है । कांग्रेस नेता प्रमोद नायक ने कहा कि कांग्रेस शासन में अनेक संकट आने के बावजूद भी हमने कभी रेल सुविधाओं में कटौती नहीं की बल्कि विकास कार्य करते हुए इसका विस्तार ही किया है किंतु केंद्र की भाजपा सरकार छत्तीसगढ़ प्रदेश की केंद्र की उपेक्षा करते हुए अपने उद्योगपति साथियों को लाभ पहुंचाने के लिए यह हरकत कर रही है जिसे अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह, प्रदेश सचिव गिरधारी यादव, श्रम कल्याण मंडल के सदस्य हरप्रसाद साहू, रफीक सिद्दीकी, देवेश सिंह,नगर पालिका के अध्यक्ष भगवान दास गढ़वाल, अजीत सिंह राणा,विवेक सिंह सिसोदिया, सेवादल के जिला अध्यक्ष देव कुमार पांडेय सहित बहुत संख्या में कांग्रेस के लोग उपस्थित थे।