
रेवाड़ी, 1७ मार्च ।
जिले के औद्योगिक कस्बा धारूहेड़ा स्थित लाइफलॉन्ग फैक्ट्री में शनिवार शाम बड़ा हादसा हो गया। यहां फैक्ट्री में ब्लास्ट होने से करीब 40 श्रमिक बुरी तरह से झुलस गए। एसपी देर रात घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ब्लास्ट के कारणों की जांच करेगी। अपनी जांच में पुलिस पता लगाएगी कि हादसे की वजह लापरवाही है या जानबूझकर घटना को अंजाम दिया है। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं। इसकी जांच डीसी की अध्यक्षता में होगी। कमेटी जांच कर एक सप्ताह में अपनी रिपोर्ट देगी। पुलिस मामले की जांच के लिए सीसीटीवी कैमरों की मदद लेगी। साथ ही मामले को जल्द सुलझाने के लिए एक्सपर्ट की मदद भी ली जाएगी। हादसे के बाद झुलसे हुए श्रमिकों को तत्काल उपचार नहीं मिल सका। साथ ही फैक्ट्री ने जिस अस्पताल से अनुबंध किया था उसमें किसी तरह की सुविधा नहीं है। हैरानी की बात है कि औद्योगिक क्षेत्र होने के बावजूद धारूहेड़ा में स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं हैं। यहां सही इलाज के लिए 20 किमी दूर रेवाड़ी रेफर करना पड़ता है। वहीं, घटना के बाद स्वजन अपनों की तलाश में नागरिक अस्पताल पहुंच रहे हैं। इमरजेंसी वार्ड में अभी किसी को जाने नहीं दिया जा रहा है।



















