
नईदिल्ली,1९ अक्टूबर । हॉलीवुड से एक बेहद ही दुखद खबर सामने आ रही है। अमेरिका में मशहूर एक्टर और ऑथर बर्ट यंग का 83 साल की उम्र में निधन हो गया। बर्ट यंग को सिल्वेस्टर स्टेलोन की फिल्म के छह पार्ट्स में पॉली की भूमिका अदा करने के लिए जाना जाता है। 30 अप्रैल 1940 में न्यूयॉर्क में जन्में बर्ट यंग ने अपने करियर में फिल्मों के साथ-साथ टेलीविजन में भी खूब काम किया है। उन्होंने लॉस एंजेलिस में आखिरी सांस ली, जिसकी जानकारी उनकी बेटी ने उनके फैन्स के साथ शेयर की। एक्टर के निधन की खबर सामने आने के बाद उनके चाहने वाले सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।






















