जांजगीर-चांपा। आखिरकारअतिक्रमण हटाने के बाद अब जाकर बीटीआई चौक से खोखसा आरओबी तक सडक़ चौड़ीकरण की राह खुल गई है। यहां पर 2 करोड़ 55 लाख रुपए की लागत से 15 मीटर चौड़ी सडक़ का निर्माण होगा। रोड डिवाइडर के साथ चौड़ीकरण का काम होगा। इसके लिए जिला प्रशासन ने डीएमएफ से राशि मंजूर की है। इसके बाद पीडब्ल्यूडी विभाग ने टेंडर की प्रक्रिया कर दी है और निविदा के लिए रायपुर हेड आफिस भेज गया है। वहां से टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर निर्माण दो माह के भीतर शुरू कराने की बात कही जा रही है। सडक़ चौड़ीकरण हो जाने से आवागमन सुलभ हो जाएगा।
गौरतलब है कि पिछले साल जिला प्रशासन के निर्देश पर विस चुनाव के पहले शहर में अतिक्रमण हटाने जोर-शोर से अभियान चलाया गया था। इसमें नेताजी चौक से कचहरी चौक तक अतिक्रमण हटाने के बाद दोनों ओर सडक़ डिवाइडर का निर्माण कराया। पेवर ब्लॉक का काम चल रहा है। बहीं बीटीआई चौक से खोखसा ओवरब्रिज तक भी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई लेकिन चौड़ीकरण का काम नहीं हो रहा था। समय पर टेंडर की प्रक्रिया पूरी हो जाती है तो दो माह के बाद इस सडक़ की तस्वीर भी बदल जाएगी।
इस संबंध में पीडब्ल्यूडी विभाग के ईई लहरे ने बताया कि बीटीआई चौक से खोखसा ओवरब्रिज के बीच डेढ़ किमी तक सडक़ चौड़ीकरण और साथ में डिवाइडर का निर्माण होना है। दोनों ओर सात- सात मीटर सडक़ चौड़ी होगी और बीच में डिवाइडर का निर्माण होगा। इसके लिए कार्ययोजना तैयार कर टेंडर रायपुर कार्यालय भेजा जा चुका है। वहां से टेंडर की प्रक्रिया पूर्ण होगी। सब कुछ सही रहा तो दो माह के बाद काम भी शुरू हो जाएगा।