
नई दिल्ली। विराट कोहली के बाद रोहित शर्मा ने भी टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया है। भारत को अपनी कप्तानी में टी20 वल्र्ड कप-2024 का खिताब दिलाने के बाद रोहित ने ये फैसला किया। इसी खिताबी जीत के बाद विराट ने भी क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप से संन्यास लिया। रोहित ने हालांकि विराट से जुदा अंदाज में क्रिकेट को अलविदा कहा।वराट कोहली साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए फाइनल में मैन ऑफ द मैच बने। इस अवॉर्ड को लेने के बाद उन्होंने कहा कि फाइनल मैच उनके टी20 इंटरनेशनल करियर का आखिरी मैच है। रोहित ने हालांकि विराट के एलान के कुछ देर बाद अपने संन्यास का ऐलान किया। खिताब जीत के बाद रोहित ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया से बात करते हुए कहा कि ये उनका आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच था। रोहित ने कहा, ये मेरा भी आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच था। इस फॉर्मेट को अलविदा कहने का इससे अच्छा पल नहीं हो सकता। मैंने इसके हर पल का लुत्फ उठाया। मैंने अपने करियर की शुरुआत भी इसी फॉर्मेट से की थी। मैं यही चाहता था। मैं वल्र्डकप जीतना चाहता था। मैं काफी शिद्दत से ये जीत चाहता था। इसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है। मेरे लिए ये काफी भावुक पल है। मैं अपने जीवन में इस खिताब के लिए काफी उत्सुक था।