
सरकारी जमीन पर हो रहा था संचालन
कोरबा। हैरान कर देने वाले मामले की जानकारी मिलने पर जिले के कटघोरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने हरकत में आने के साथ एक कबाड़ अड्डा को सील कर दिया। यह अवैध रूप से चल रहा था। लखनपुर में इसकी स्थिति सरकारी जमीन पर होने की खबर मिली। पुलिस ने इस प्रकार के सभी मामलों में गंभीरता दिखाने की बात कही।
कटघोरा थाना प्रभारी धरमनारायण तिवारी द्वारा लगातार अवैध रूप से संचालित कबाड़ीयों पर कमर कसते हुए कार्रवाई की जा रही है। थाना क्षेत्र के लखनपुर में स्थित व्यापक रूप मे कबाड़ी का व्यापार करने वाले पवन साहू के यहां छापा मार कार्यवाही कि गई। बताया जा रहा कि पवन साहू लम्बे समय से शासकीय भूमि पर काबिज कर कबाड़ का व्यवसाय कर रहा था। कुछ लोगों ने इस मामले की शिकायत राजस्व विभाग को की थी। प्रशासन के आदेश पर पुलिस मौके पर पहुंची। उसने कबाड़ की दुकान को सील कर दिया। याद रहे प्रदेश में भाजपा की सरकार के घटन के बाद सभी प्रकार के अवैध कार्यों की रोकथाम का काम किया गया। हर तरफ ऐसे मामलों में अभियान के साथ कार्रवाई करने को कहा गया। इसी का नतीजा है कि कोरबा जिले में खदानों से डीजल, स्पेयर पाट्र्स, कोयला के अलावा अन्य क्षेत्रों से कबाड़ चोरी के मामलों में रोक लगी। बीते वर्षों में इस तरह के कार्यों को लेकर कहा जाता रहा है कि उच्च स्तर से इसके ठेके होते थे और करोड़ों का वारा न्यारा होता था। सरकार ने कहा है कि किसी भी इलाके में इस तरह की गतिविधियां नहीं होना चाहिए।
एसईसीएल को कुछ राहत
अवैध गतिविधियों पर शिकंजा कसे जाने से कोरबा के साथ-साथ उन जिलों में साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड को राहत मिली है जहां पर उसकी कोल माइंस संचालित होती है। अधिकारियों ने बताया कि लंबे समय से कबाड़ और डीजल चोर गिरोह की सक्रियता होने के कारण कई प्रकार की चुनौतियां थी जो कुछ कम हुई हैं।
प्रतिबंध लगाने पर भी घटनाएं हो रही थी। कई मौकों पर चोरों के हमले में सुरक्षा बल के अलावा एसईसीएल कर्मियों को चोटें भी आई।