बैकुण्ठपुर। कोरिया जिले में आगामी दो वर्षों में ढाई हजार से ज्यादा महिलाओ को आर्थिक तौर पर सक्षम बनाते हुए लखपति दीदी के श्रेणी में लाया जाना है। इसके लिए उन्हे संसाधन, कौशल और विभागीय योजनाओं का लाभ देकर स्वावलंबी बनाना आवश्यक है। इसके लिए जिला स्तर पर कलेक्टर कोरिया श्रीमती चंदन त्रिपाठी के मार्गदर्शन में उद्यमी इच्छाशक्ति रखने वाली समस्त महिलाओं का विस्तृत सर्वे कर डाटा एकत्र कर लिया गया है और अब आप सभी के सहयोग से हम लक्ष्य के अनुरूप सभी को संसाधन, कौशल और विभिन्न अनुदान देकर सक्षम बनाने का कार्य करेंगे। विभागीय अधिकारियों को इसके लिए एक सिरे से जुटकर प्रयास करना होगा। विभागीय योजनाओं के लक्ष्य में महिलाओं के प्रतिशत को केवल दस तक सीमित ना रखकर सभी को अधिकतम लाभ लखपति दीदी योजना के लिए चयनित महिलाओं को देना होगा। जिला पंचायत कोरिया के मंथन कक्ष में सीईओ डॉ आशुतोष चतुर्वेदी ने उक्ताशय के निर्देश विभागीय अधिकारियों को देते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री जी की सबसे महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक लखपति दीदी योजना है। इसके लिए हमें जितना लक्ष्य मिला है उसके अनुरूप हमें आने वाले दो वर्षों में छब्बीस सौ महिलाओं को लखपति की श्रेणी में लाना है। इन लखपति दीदियों के सर्वे के लिए विभिन्न मानको पर चर्चा करते हुए डॉ आशुतोष ने कहा कि सर्वे के दौरान महिलाओं की पूरी जानकारी जैसे उनकी पारिवारिक स्थिति, आर्थिक स्थिति, सदस्य संख्या से लेकर उनके दैनिक जीवन की समस्त जानकारी भी एकत्र कराई गई है। उनके परिवार के पास भूमि की उपलब्ध और उसमें सिंचाई के साधन जैसे छोटे विषय भी इस प्रपत्र में जानकारी के दौरान एकत्र कर लिए गए हैं। सबसे महत्वपूर्ण यह है कि इन महिलाओ की रूचि व परंपरागत तौर पर किए जा रहे उद्यम या रोजगार की भी जानकारी हमारे पास आ चुकी है। हमने सभी की जरूरतों को उनके पारिवारिक सामाजिक और आर्थिक स्थिति के अनुरूप चिन्हांकित करा लिया है। अब विभागीय अधिकारियें को केवल उन्हे विशेष प्राथमिकता में लेकर अपनी विभागीय योजनाओं से लाभान्वित कराने पर ध्यान केंद्रित करना होगा। लखपति दीदी योजना के तहत आगामी कार्ययोजना पर चर्चा करने के लिए आज जिला पंचायत सीईओ की अगुवाई में जिले के कृषि व लाइवलीहुड संबंधी सभी विभागों के प्रमुख उपस्थित हुए। जिला स्तरीय समन्वय समिति की इस बैठक में सभी विभागों द्वारा प्रदाय की जा सकने वाली योजनाओं और दिए जा सकने वाले प्रशिक्षण व संसाधन अनुदान पर चर्चा की गई। इस बैठक में जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, बिहान टीम के सभी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।