कोरबा । कोरबा जिले में लगातार लचर विद्युत व्यवस्था से जनमानस हलाकान हैं। प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद भी ऊर्जानगरी की लचर विद्युत व्यवस्था दुरुस्त होने का नाम नहीं ले रही।
इसी क्रम में विद्युत वितरण केंद्र बरपाली के बरपाली फीडर में जहां जऱा सी आंधी-तूफ़ान में बिजली व्यवस्था चरमरा जाती है, वहीं तुमान फीडर के दर्जनों गांव लगभग 24 घंटे से ब्रेक डाउन होने से अंधेरे में डूबे हैं। यहाँ जऱा सी आंधी-तूफ़ान में बिजली के खंबे गिर जाते हैं। जिससे विद्युत् आपूर्ति बाधित हो जाती है, जिसके निराकरण में यहाँ कई दिनों का समय लग जाता है। बेचारे ग्राम के भोले-भाले ग्रामीणों को इस भयावह गर्मी का दंश झेलना पड़ता है। संबंधित विभाग के जिम्मेदार अधिकारी तो अपना मोबाइल तक बंद कर देते है।
कोरबा जिले में बिना बारिश, तूफान के बाद भी बिजली बंद रहना आम बात हो गई है। ग्रामीण क्षेत्र में तो और भी बुरा हाल हैं। संबंधित विभाग के जिम्मेदार अधिकारी कब तक विद्युत व्यवस्था बहाल होगी यह बता पाने में विफल रहते हैं। जिसकी वजह से ग्राम तुमान, सराईडीह, पकरिया, बंधवाभांठा, सलिहाभांठा सहित दर्जनों गांव के 10 हजार से अधिक उपभोक्ताओं को इस भीषण गर्मी में पता नहीं कब तक रतजगा करना पड़ेगा। आए दिन इन दोनों फीडरों की लचर विद्युत व्यवस्था ने राज्य सरकार के खोखले दावों की भी पोल खोल दी है।