
प्रतापपुर। वन परिक्षेत्र प्रतापपुर के विभिन्न क्षेत्रों में विचरण कर रहा दो हाथियों का दल ग्रामीणों को लगातार आर्थिक नुकसान पहुंचाने में लगा हुआ है।रविवार को रात नौ बजे के करीब इस दल ने दरहोरा के हाथी गड्ढा में स्थित ग्रामीणों की बस्ती में प्रवेश कर एक ग्रामीण आसन सिंह के मकान को घेरकर मकान को क्षति पहुंचानी शुरू कर दी। आवाज सुनकर अंदर सो रहे ग्रामीण व उसके स्वजन को यह समझते देर नहीं लगी कि हाथियों ने मकान पर हमला कर दिया है। उन्होंने बचाव के लिए चीख पुकार मचानी शुरू कर दी। इस बीच मौके पर पूरी निडरता के साथ डटी हुई वन विभाग की टीम व हाथी मित्र दल ने विभागीय वाहन में लगे सायरन की आवाज व सर्च लाइट की रोशनी की मदद से हाथियों के दल को बस्ती से बाहर खदेड़ा।
तब कहीं जाकर ग्रामीण व उसके स्वजन की जान बच सकी। पर तब तक यह दल ग्रामीण के मकान के एक तरफ के हिस्से को क्षतिग्रस्त कर चुका था। इसके अलावा इस दल द्वारा कई ग्रामीणों की फसलों को भी नुकसान पहुंचाने की जानकारी मिली है। बताया जा रहा है कि यह दो हाथियों का दल रविवार को शाम सात बजे सरहरी के अमर पहाड़ जंगल से लगे गोरहाडांड़ से विचरण करते हुए रात आठ बजे के करीब बनारस मार्ग पर पहुंच गया था। मौके पर मौजूद वन विभाग की टीम व हाथी मित्र दल ने एहतियात के तौर पर बनारस मार्ग में हो रही आवाजाही पर रोक लगा दी थी। कुछ देर बाद यह दल बनारस मार्ग को पार कर दरहोरा के असनापारा की ओर बढ़ गया फिर वहीं से कुंडपानी के जंगल से होते हुए हाथी गड्ढा में स्थित ग्रामीणों की बस्ती में पहुंचा और ग्रामीण आसन सिंह के मकान को नुकसान पहुंचाया। फिलहाल यह दल वन परिक्षेत्र प्रतापपुर अंतर्गत दरहोरा के असनापारा से लगे हड़ही जंगल के कक्ष क्रमांक आर?एफ 101 में पहुंचकर विचरण कर रहा है। वन क्षेत्र टुकुडांड़ के वनकर्मी, हाथी मित्र दल व हाथी प्रभारी के द्वारा ग्रामीणों को हाथियों की लोकेशन की जानकारी देकर सजग किया जा रहा है।