
नोएडा। कोतवाली सेक्टर-39 क्षेत्र स्थित एक सोसाइटी में अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। दोस्त के फ्लैट पर पहुंचे युवक ने शराब के नशे में कपड़े उतारकर अन्य फ्लैट में पहुंच गया और लड़कियों से छेड़छाड़ की। युवती ने आरोपित युवक और उसके दोस्त व उसकी पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।पीडि़ता ने पुलिस में दर्ज कराई एफआईआर के मुताबिक, पिछले दिनों वह नए फ्लैट पर अपनी दोस्त के साथ पहली बार रुकी थीं। रात करीब 12 बजे अचानक किसी ने जोर से दरवाजा खटखटाया। दरवाजा खोला तो एक व्यक्ति बिना कपड़ों के शराब के नशे में खड़ा था।उसने युवती का हाथ पकड़ा और खींचते हुए अंदर घुसने की कोशिश की। शोर सुनकर दोस्त दरवाजे पर आई और उसकी मदद से दरवाजे को बंद कर लिया। सोसाइटी मेंटीनेंस को काल किया तो कोई जवाब नहीं आया। फ्लैट ब्रोकर और 100 नंबर पर काल की।15-20 मिनट बाद ब्रोकर सिक्योरिटी के साथ आया और उन्होंने ढूंढना शुरू किया तो वह लिफ्ट में था। पीडि़ता का आरोप है कि फ्लोर पर कैमरा न होने के चलते उसे ढूंढने में देरी हुई। जांच करने पर पता चला कि उस व्यक्ति का नाम वरुण पांडेय है और वह अपने दोस्त प्रभात कुमार के यहां आया हुआ था।आरोप है कि वरुण के पकड़े जाने पर प्रभात और उसकी पत्नी ने युवतियों के साथ अभद्रता की। कोतवाली प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि युवती की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।