कोरबा। वनमंडल कोरबा के कुदमुरा व करतला रेंज में हाथियों का आतंक जारी है। यहां के लबेद, गीतकुंआरी, जिल्गा व कुदमुरा क्षेत्र में हाथियों की उपस्थिति बनी हुई है। जहां एक दंतैल हाथी ने कररतला रेंज के लबेद क्षेत्र में पिछले चार दिनों से डेरा जमा दिया है। क्षेत्र में दंतैल के लगातार बने रहने से ग्रामीणों पर खतरा बढ़ गया है। खतरे को देखते हुए वन विभाग सतर्कता बरत रहा है और दंतैल की निगरानी करने के साथ लबेद व आसपास के गांवों में मुनादी करा ग्रामीणों को सतर्क किया जा रहा है। ग्रामीणों से कहा जा रहा है कि क्षेत्र के जंगल में दंतैल हाथी विचरण कर रहा है अत: वे इससे दूरी बनाए रखें। किसी भी स्थिति में जंगल जाने की जहमत न करें और दंतैल को देखने की चेष्टा भी न करें।