सीतापुर, १७ अगस्त । प्राचार्य के घर से लाइसेंसी रिवाल्वर चोरी का करीब डेढ़ माह होने को हैं, लेकिन पुलिस राजफाश नहीं कर सकी है। चोरों ने एक बार फिर कोहना चौकी के पूर्णागिरि नगर मोहल्ले में एक घर को निशाना बना लिया है। पीडि़त के मुताबिक, चोरों ने घर से तीस हजार की नकदी समेत तीन लाख की ज्वैलरी उठा ले गए हैं। पांच जुलाई को पूर्णागिरि नगर में संस्कृति महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. वेद प्रकाश त्रिपाठी के खाली घर को चोरों ने निशाना बना लिया था। यहां से चोरों ने ताला तोड़ लाइसेंसी रिवाल्वर समेत चार लाख 70 हजार की नकदी पार कर दी थी। पीडि़त प्राचार्य की तहरीर के बाद कोतवाली पुलिस ने मुकदमा भी दर्ज कर लिया था। घटना के डेढ़ माह होने वाले हैं, पुलिस घटना का राजफाश नहीं कर सकी है। पीडि़त के मुताबिक, उन्होंने दो बार तत्कालीन एसपी घुले सुशील चंद्रभान से शिकायत की थी, इसके बाद नवागत एसपी चक्रेश मिश्र से भी घटना की जानकारी दी जा चुकी है। उधर, मंगलवार रात चोरों ने मोहल्ले के संजय निषाद के घर को निशाना बना लिया है। पीडि़त की पत्नी जिला महिला अस्पताल में रसोइया का कार्य करती है। कोतवाल आलोक मणि त्रिपाठी ने बताया कि घटना की जानकारी है, कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। वहीं, प्राचार्य के घर में हुई चोरी की घटना को लेकर कई लोगों से संदेह के आधार पर पूछताछ की गई है। लाइसेंसी रिवाल्वर मिलते ही राजफाश हो जाएगा।