
सूरजपुर। जिले के जयनगर थाना क्षेत्र में एक युवक ने लाइव विडियो बनाते हुए सुसाइड कर लिया है। मृतक के सुसाईड का वीडियो सामने आया है, जिसको लेकर क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है। मिली जानकारी के सूरजपुर जिले के जयनगर थाना क्षेत्र के महावीरपुर गांव में एक नाबालिक लडक़े ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली और इसका लाइव वीडियो बनाया जो कि सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। अभी तक आत्महत्या के कारण का पता नहीं चल सका है। बताया जा रहा है कि घटना के बाद परिजन नाबालिक को अंबिकापुर जिला अस्पताल ले गए थे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया। नाबालिग लडक़े ने ऐसा क्यों किया यह अभी अज्ञात है पर स्थानीय लोगों अनुसार मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है।


















