कोरबा। ढाबा संचालक के ढाबा के सामने खड़े किये गए लाखों रुपए कीमती ट्रैक्टर को गत रात्रि चोरी कर ले जा रहे वाहन चोर को दबोच लिया गया। जिसे बांगो पुलिस द्वारा चोरी के मामले में रिमांड पर न्यायालय पेश किये जाने की वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
मिली जानकारी के अनुसार पसान थानांतर्गत कोरबी पुलिस चौकी क्षेत्रांतर्गत चोटिया में खालसा ढाबा का संचालन नानक सिंह पंजाबी करता है। उसके द्वारा क्षेत्र के किसानों के कामों के लिए उपयोग में लाए जाने वास्ते तथा स्वयं के व्यवसायिक उपयोग के लिए एक ट्रैक्टर खरीदकर रखा गया था। उक्त ट्रैक्टर को अक्सर वह रोजाना अपने ढाबे के सामने सडक़ किनारे खड़ी किया करता था। उक्त ट्रैक्टर को गत रात्रि ढाबे के सामने रोजाना की तरह वह खड़ा किया था। इसी दौरान जिसे अज्ञात चोर ने आधी रात को चोरी कर लिया था। जिसकी रिपोर्ट बांगो थाने में अपराध क्रमांक 28/24 धारा 379 भादवि के तहत दर्ज करा दी गई थी।इसी बीच उपरोक्त चोरी के मामले को गंभीरता से लेते हुए बांगो थाने में नवपदस्थ टीआई के.के.वर्मा ने अपने मातहत एएसआई ग्लेडवीन, प्रधान आरक्षक विरेंद्र सिंह एवं आरक्षकों के साथ इस मामले में तफ्तीश शुरू करते हुए ढाबा संचालक के साथ संयुक्त रूप से ट्रैक्टर चोर को पकडऩे का अभियान शुरू कर दिया। जिसके परिणाम स्वरूप बांगो टीआई को वाहन चेकिंग के दौरान यह जानकारी मिली कि उक्त ट्रैक्टर को ग्राम भदरा थाना पसान कोरबी निवासी रामनरेश पावले उम्र 28 पिता जगदेव सिंह पावले चोरी कर ले जा रहा है। जिसे तत्काल धर दबोचा गया और चोरी किये गए ट्रैक्टर को जब्त कर बांगो थाने में खड़ी कर दिया गया। आरोपी के विरूद्ध उपरोक्त धारा अंतर्गत कार्रवाई कर उसे रिमांड पर न्यायालय पेश किया जा रहा है।