
चरचा कालरी। नगर पालिका शिवपुर चर्चा क्षेत्र में लाखों की लागत के कई ऐसे निर्माण कार्य हैं जो वर्षों से लंबित अधूरे पड़े हुए हैं अधूरे निर्माण कार्य के क्रम में पालिका क्षेत्र में कई पार्क हैं जो अधूरे होने के साथ ही रख रखाव के अभाव में बदतर होते जा रहे हैं लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के कुछ महीना पहले तत्कालीन पालिका प्रशासन द्वारा विधानसभा चुनाव में विकास कार्यों की उपलब्धि बताने हेतु चर्चा कालरी के मुख्य मार्ग के बगल में सुभाष नगर चौक से लेकर राजीव गांधी चौक तक कई पार्क निर्माण कार्य प्रारंभिक किए गए उस समय ऐसा लग रहा था की राज्य शासन द्वारा चरचा कालरी में सिर्फ और सिर्फ पार्कों का ही निर्माण की अनुमति दी गई है ।
इसे देखकर ही जानता वोटिंग करेगी क्षेत्र में समग्र विकास का दावा करने वाले निकाय के तत्कालीन जनप्रतिनिधि व इंजीनियर के द्वारा उपलब्धि बताने के क्रम में पार्क में खड़े होकर कई फोटो भी खिंचवा गए किंतु विधानसभा चुनाव के एक महीना पूर्व से निर्माण कार्य बंद कर दिया गया जो आज दिवस तक बंद पड़ा है इस दौरान नगर पालिका के कोई भी जिम्मेदार अधिकारी कार्यस्थल पर यह देखने नहीं गए की वहां क्या स्थिति है इन जगहों पर सीमेंट से पशु पक्षियों की मूर्ति बनाई गई थी कई जगह से टूट गई, पार्क में कचरा का देर लग गया है।
तत्कालीन जनप्रतिनिधि भी यह नहीं कहते कि निर्माण कार्य क्यों अधूरा है प्राप्त जानकारी के अनुसार निकाय में तत्कालीन जिम्मेदार जनप्रतिनिधि व अधिकारी को उम्मीद नहीं थी कि सत्ता परिवर्तन हो सकता है और बिना निविदा के ही ठेकेदार को आश्वासन दिया गया कि आप पार्क का निर्माण कीजिए बाद में टेंडर कर हम आपका पेमेंट कर देंगे किंतु उम्मीद के विपरीत प्रदेश में सत्ता परिवर्तन हो गया और अब संबंधित ठेकेदार के लाखों रुपए के भुगतान अटक गए है।
निकाय में अब भाजपा की सत्ता है उनके द्वारा वैधानिक रूप से निविदा के तहत आमंत्रित निर्माण कार्य ही किए जाएंगे ऐसी स्थिति में अधूरे पार्क नहीं बन पाएंगे पालिका क्षेत्र वासियों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि अधूरे पार्क का निर्माण कर क्षेत्र को सुंदर व सुसज्जित बनाया जाए ।
निकाय के निविदा के तहत आमंत्रित कार्यों को अति शीघ्र पूरा किया जाएगा जिनकी निविदा नहीं है उसके प्रति भुगतान की जिम्मेदारी हमारी नहीं है पालिका के पूर्व कार्यकाल में कई निर्माण कार्य बिना निविदा के कराए गए हैं उसके लिए तत्कालीन प्रशासन जिम्मेदार है
अरुण जायसवाल
अध्यक्ष नगर पालिकाशिवपुर चर्चा