
कोरिया पांडवपारा कॉलरी। एसईसीएल द्वारा सीएसआर मद से शुद्ध पेय जल की आपूर्ति हेतु कोरिया नीर के नाम से वाटर एटीएम टेंगनी और पांडवपारा मे स्थापित किया गया था लेकिन बीते कई सालों से खराब पड़ा है। जिससे इस भीषण गर्मी में शुद्ध पानी के लिए लोगों को इधर उधर भटकना पड़ रहा है लेकिन एसईसीएल प्रबंधन व ग्राम पंचायत मूकदर्शक बने हुए है।
एसईसीएल पांडवपारा के द्वारा लगभग 1 वर्ष पूर्व सीएसआर मद से शुद्ध पेयजल की आपूर्ति हेतु वाटर एटीएम टेंगनी और पांडवपारा में पुलिस सहायता केंद्र के समीप लगाया गया था। जिसमें एक सिक्का डालने से पांच लीटर शुद्ध पानी राहगीर, कॉलरीकर्मी सहित आमलोगो को उपलब्ध हो सके। स्थापना के कुछ दिन तक तो वाटर एटीएम ठीक ठाक चला लेकिन टेंगनी का साल भर पूर्व जब खराब हुआ तो अभी तक एसईसीएल प्रबंधन द्वारा उसे ठीक कराने के लिए कोई प्रयास नहीं किया गया। तो वहीं पांडवपारा का तीन माह पहले खराब हो गया है।जिससे आमलोगों को शुद्ध जल नही मिल पा रहा है।जिससे ग्रामीणों में प्रबंधन के प्रति काफी आक्रोश पनप रहा है।जबकि ग्राम पंचायत खोंड पांडवपारा की जनसंख्या लगभग 3000 है। पांडवपारा व टेंगनी के पप्पू सिंह,तरुण सिंह, अनिल, योगेंद्र जैसे लोगों को कहना है कि गर्मी के दिनों में पानी की जरूरत ज्यादा होती है। लेकिन कोयलांचल में लोगों को शुद्ध पानी उपलब्ध कराने के लिए लगाई गई वाटर एटीएम काफी अरसे से खराब है। लेकिन उसे ठीक कराने का जहमत कोई नहीं उठा रहा है।जिससे तपती गर्मी में पानी के लिए लोगों को इधर उधर भटकना पड़ रहा है। शुद्ध पानी लेने के लिए एक किमी दूर दराज गांव की ओर जाना पड़ रहा है। टेंगनी का साल भर से तो पांडव पारा का तीन माह से खराब पड़ा है कोरिया नीर, एसईसीएल के लाखों रुपए की लागत से स्थापित कोरिया नीर पर प्रबंधन का कोई ध्यान नहीं है।प्रबंधन के अनदेखी के चलते भीषण गर्मी में भी दोनो वाटर एटीएम खराब पड़े हैं। उसके कारण स्थानीय लोगों के साथ राहगीरों को भी शुद्ध पेयजल के लिए परेशान होना पड़ रहा है। प्रतिदिन हजारों लीटर की आपूर्ति देने वाला वाटर एटीएम ठीक होने की राह देख रहा है।
खोंड़ सरपंच ललिता सिंह सचिव सुशील पांडेय ने कॉल रिसीव नहीं किया जिससे उनका पक्ष नही लिया जा सका।
ग्राम टेंगनी सचिव विजेंद्र साहू ने कहा कि मैं 2021 से टेंगनी का कार्य भाल संभाल रहा हूं लेकिन अभी तक कोरिया नीर का शटर नही खुला है।
वाटर एटीएम है या नहीं लगा इसकी जानकारी नहीं है। वर्तमान में हॉस्पिटल वाला चालू है।
हम सिर्फ कोरिया नीर में बिजली देते हैं बाकी देखरेख पंचायत का काम है क्यों चालू नहीं कर रही है उसके बारे में जानकारी ग्राम पंचायत ही देगी।
आरपी मिश्रा
सब एरिया पांडवपारा झिलमिली