कोरबा। आम जनता को पीने का शुद्ध जल मुहैया कराने की मंशा से एसईसीएल दीपका ने प्रगतिनगर कॉलोनी में आरओ वॉटर प्लांट की स्थापना की थी कुछ समय तक चलने के बाद प्लांट बंद हो गया। वॉटर प्लांट को फिर से शुरु करवाने को लेकर किसी तरह की गंभीरता नहीं दिखाई जा रही है,जिससे लोगों को पीने का साफ पानी नहीं मिल पा रहा है। विभागीय अधिकारियों ने बताया,कि पुराना पेमेंट का भुगतान नहीं होने के कारण उसे दोबारा शुरु करने की जहमत नहीं उठाई जा रही है।
प्रगति नगर दीपका में एसईसीएल प्रबंधन द्वारा लगाया आरओ वॉटर प्लांट सफेद हाथी साबित हो रहा है। आम जनता को पीने का साफ पानी मुहैया कराने की मंशा से यह प्लांट लगाया गया था,लेकिन विभागीय अधिकारियों की लापरवाही और मनमानी से आम जनता को वॉटर प्लंाट का लाभ नहीं मिल पा रहा है। पिछले 6 महिनों से वॉटर प्लांट खराब पड़ा है,जिसे दुबारा शुरु किए जाने को लेकर किसी तरह की गंभीरता नहीं दिखाई जा रही है। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया,कि वॉटर प्लांट के खराब होने से लोगों को पीने के पानी के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है।इस संबंध में हमने एसईसीएल दीपका के सीविल विभाग के अधिकारियों से बात की तब उन्होंने बताया,कि वर्क ऑर्डर नहीं होने से वॉटर प्लांट को शुरु नहीं किया जा रहा है।