
कोरबा। एकाएक लापता हुईं तीन बालिकाओं के कारण तनाव में आए परिजनों को राहत मिली है। पता चला है कि बालिकाएं कुछ किलोमीटर दूर स्थित दादी के घर पहुंच गईं। इसके पीछे सामान्य वजह सामने आई। सीएसईबी पुलिस ने गुम इंसान के मामले को जीरो करने की बात कही है।
सीएसईबी चौकी प्रभारी भीम यादव ने बताया कि बुधवार को बरपारा कोहडिय़ा क्षेत्र में एक परिवार की तीन कम उम्र की बालिकाएं घर से कहीं चलीं गई थीं। कुछ देर तक परिजन यही मानकर चल रहे थे कि उनकी उपस्थिति आसपास में होगी ओर वे घर आ जाएंगीं। कई घंटे बीतने पर जब नतीजे नहीं मिले तो चिंता बढ़ी तो इस बारे में पुलिस को सूचना दी गई। इसके बाद तलाश का काम तेज किया गया। संपर्कों के आधार पर जांच पड़ताल करने पर मालूम चला कि बरपारा से खेलते-खेलते बालिकाएं आगे निकल गई और बालकोनगर के चेकपोस्ट जा पहुंचीं। वहां पर उनकी दादी निवासरत है। उनके संरक्षण में बालिकाओं के होने की खबर मिलने से बरपारा के परिजन तनावमुक्त हुए। इसकी जानकारी पुलिस को दी गई है।