कोरबा । 22 जुलाई को लायंस क्लब कोरबा गुरूकुल एवं अनुसंधान एवं विस्तार वन मंडल, बिलासपुर के संयुक्त तत्वाधान में नितेश कुमार मेमोरियल लायंस पब्लिक स्कूल खरहरकुड़ा मड़वारानी परिसर में ‘एक पेड़ मॉ के नाम’ योजना के तहत वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त अवसर पर लायंस क्लब कोरबा गुरूकुल द्वारा निर्मित नये परमानेंट प्रोजेक्ट ‘लायंस आक्सीजोन’ का विधिवत् लोकार्पण किया गया।
नये परमानेंट प्रोजेक्ट ‘लायंस आक्सीजोन’ के लोकार्पण एवं एक पेड़ मॉ के नाम वृक्षारोपण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजेन्द्र अग्रवाल (अध्यक्ष, अग्रवाल सभा कोरबा), शपथ अधिकारी लायन प्रीतपाल बी.एस.बाली जी (पूर्व प्रान्तपाल), गेस्ट आफ ऑनर पीएमजेएफ लायन विजय अग्रवाल (प्रथम वाईस डि. गवर्नर, डि. 3233 सी), प्रमुख वक्ता एमजेएफ लायन रिपुदमन पुसरी (द्वितीय वाईस डि. गवर्नर, डि. 3233 सी), स्पेशल गेस्ट सुंदर सिह धुर्वे (वन विस्तार अधिकारी, अनुसंधान एवं विस्तार वन मंडल, बिलासपुर), प्रहलाद यादव (उप वनमंडलाधिकारी, अनुसंधान एवं विस्तार वन मंडल, बिलासपुर) थे। वही लायन राजेश अग्रवाल (जोन चेयरमेन), एमजेएफ लायन ईश्वर अग्रवाल (डायरेक्टर, इंटरनेशनल फंडिंग), एमजेएफ लायन आशीष अग्रवाल (पूर्व डिस्ट्रिक्ट सचिव) एवं लायन मोहन सिंह छाबड़ा (माइक्रो चेयरपर्सन-इंटरनेशनल कन्वेंशन) बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित थे।