चांपा। अंतर्राष्ट्रीय समाज सेवी संस्था लायंस क्लब्स इंटरनेशनल की स्थानीय इकाई लायंस क्लब चांपा द्वारा आगामी 2 अक्टूबर से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर से 8 अक्टूबर तक पर 2 सेवा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इस सेवा सप्ताह के दौरान क्लब द्वारा लगातार सात दिनों तक विभिन्न सेवाभावी गतिविधियां एवं कार्यक्रम संचालित किये जायेंगे। यह जानकारी देते हुए लायंस क्लब अध्यक्ष लायन रामप्रपन्न देवांगन एवं सचिव लायन संतोष कुमार सोनी ने बताया कि सेवा सप्ताह के पहले दिन 2 अक्टूबर को सुबह 11 बजे लायंस भवन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर बिसाहू दास महंत शासकीय चिकित्सालय चांपा में साफ-सफाई की जायेगी। सेवा सप्ताह के दूसरे दिन 3 अक्टूबर को लायंस स्कूल में सुबह 11 बजे से नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया है। सेवा सप्ताह के तीसरे दिन 4 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे से लायंस स्कूल में डांडिया एवं रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई है। सेवा सप्ताह के चौथे दिन 5 अक्टूबर को सुबह 11 बजे से बी.डी.एम. शासकीय चिकित्सालय एवं हेमिन बाई राठौर नर्सिंग होम चांपा में भर्ती मरीजों को फल वितरण किया जायेगा। सेवा सप्ताह के पांचवे दिन 6 अक्टूबर को दिन सुबह 9 बजे से लायंस भवन में नि:शुल्क शुगर जांच एवं एच.बी.-1 सी टेस्ट शिविर का आयोजन किया गया है। सेवा सप्ताह के छठवें दिन 7 अक्टूबर को अपरान्ह 3 बजे से लायंस भवन में बच्चों में कैंसर जागरूकता हेतु सुझाव तथा संगोष्ठी का आयोजन किया गया है। सेवा सप्ताह के सातवें और अंतिम दिन 8 अक्टूबर को शाम 7 बजे से डोंगाघाटं स्थित हनुमान मंदिर में श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया जायेगा। उन्होंने सेवा सप्ताह के सभी कार्यक्रमों में क्लब के सभी सदस्यों से अनिवार्य रूप से शामिल होने का अनुरोध किया है।