जांजगीर चांपा। लायंस क्लब चांपा द्वारा दिनांक 21 जुलाई 2024 को बिर्रा मुख्य मार्ग पर स्थित अनंता सिटी में पर्यावरण संरक्षण हेतु उपयुक्त पौधों का रोपण किया गया। जिसमें अनेक प्रकार के फलदार, छायादार पौधों का रोपण किया गया।
लायंस क्लब के वरिष्ठ सदस्य लायन डॉ. व्ही. के. अग्रवाल (पीडीजी) ने इस अवसर पर कहा कि पर्यावरण को बचाये रखने के लिए और धरती को हरा-भरा बनाने के लिए वर्तमान में वृक्षारोपण नितांत आवश्यक है। इसी उद्देश्य को लेकर लायंस क्लब चांपा वृक्षारोपण का कार्यक्रम शतत आयोजित कर रहा है। तथा सभी नागरिकों से अपील करता है कि वे एक पौधे का रोपण अवश्य करें। ताकि हमारे आस-पास का वातावरण हरा-भरा रहे।
लायंस क्लब शिक्षण समिति के चेयरमेन लायन गिरधारी लाल अग्रवाल ने इस अवसर पर कहा कि वृक्षारोपण बहुत ही शुभ कार्य है। यदि पृथ्वी को प्रदूषण से बचाना है तो हमें जंगलों को बचाना होगा, साथ ही साथ अधिक से अधिक पौधों का रोपण भी करना होगा। ताकि पर्यावरण संतुलन बना रहे।
लायंस क्लब के सचिव लायन संतोष कुमार सोनी ने जानकारी दी कि लायंस क्लब के डिस्ट्रिक्ट के निर्देशानुसार लायंस क्लब चांपा विभिन्न स्थानों पर वृक्षारोपण का कार्यक्रम कर रहा है। इस अवसर पर अनंता सिटी के ऑनर आशीष अग्रवाल गोयल ने रोपित पौधों के उचित संरक्षण करने का भरोसा दिलाया तथा उपस्थित लायन सदस्यों का श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया तथा सभी लायन सदस्यों आभार व्यक्त किया। जिनके सहयोग से यह वृक्षारोपण का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से लायंस क्लब चांपा के अध्यक्ष लायन रामप्रपन्न देवांगन, सचिव लायन संतोष कुमार सोनी, लायंस क्लब शिक्षण समिति के वाईस चेयरमेन लायन डॉ के. पी. राठौर, लायन डॉ. जी. पी. दुबे, लायंस क्लब शिक्षण समिति के सचिव लायन डॉ. वाय. के. शर्मा, लायन बजरंग अग्रवाल, एमजेएफ लायन संतोष कुमार अग्रवाल, लायंस क्लब के जोन चेयरमेन लायन राजेश अग्रवाल, लायंस क्लब शिक्षण समिति के चेयरमेन लायन गिरधारी लाल अग्रवाल, क्लब के उपाध्यक्ष लायन खूबचंद देवांगन, लायन सीए सुरेश अग्रवाल, आशीष गोयल सहित अनंता सिटी के सहयोगी कार्यकर्ता उपस्थित थे। उपरोक्त जानकारी लायंस क्लब चांपा के सचिव लायन संतोष कुमार सोनी ने दी।