पटना, २३ जुलाई ।
सूचना प्रावैधिकी एवं लघु सिंचाई मंत्री डॉ. संतोष कुमार सुमन ने कहा कि जब लालू प्रसाद यूपीए सरकार में रेल मंत्री थे, तब उन्होंने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा क्यों नहीं दिलवायाउन्होंने कहा कि इस मुद्दे को उन्होंने उठाया तक नहीं, इस्तीफा देना तो दूर की बात। उस समय लालू प्रसाद रेलवे की नौकरी के बदले गरीबों की जमीन लेने में लगे थे। संतोष सुमन ने आगे कहा कि विशेष राज्य के मुद्दे पर आज मुख्यमंत्री से इस्तीफा देने की मांग करने वाले लालू प्रसाद ने इस मुद्दे पर मंत्री पद से इस्तीफा क्यों नहीं दिया था। जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने सोमवार को कहा कि मंगलवार को आने वाले केंद्रीय बजट को ले बिहार के लोग आशान्वित हैं। सीमित संसाधनों में भी बीते 19 वर्षों के दौरान मुख्यमंक्षी नीतीश कुमार ने शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार व जनहित से जुड़ी अन्य बुनियादी जरूरतों को पूरा करने की दिशा में काम किया है।