
बिश्रामपुर। ससुराल से अपने मायके में शिवनंदनपुर बिश्रामपुर आई 33 वर्षीय महिला आनलाइन ठगी का शिकार हो गई। साइबर अपराधी ने झांसे में लेकर महिला से 16 लाख रुपए से अधिक की ठगी कर ली। महिला की रिपोर्ट पर बिश्रामपुर पुलिस ने अज्ञात आरोपित के विरुद्ध चार सौ बीसी का अपराध दर्ज कर लिया है। इसकी रिपोर्ट ठगी की शिकार महिला ने थाने में दर्ज कराई है। पीडि़त महिला ने बताया कि विगत छह सितंबर को उसके मोबाइल नंबर पर अज्ञात व्यक्ति के व्हाट्सएप नंबर के माध्यम से फुटबाल डिजिटल मीडिया का मैसेज आया और उसमें बताया गया कि व्हाट्सएप के लिंक को फालो करने पर प्रति लिंक 50 रुपये मिलेंगे। मैसेज को ओके करके लिंक भेजने का व्हाट्सएप करने पर उसके व्हाट्सएप पर तीन लिंक भेजा गया जिस पर उसने क्लिक कर मैसेज किया कि अब क्या करना है उसके बाद आरोपित द्वारा उसके व्हाट्सएप नंबर पर एक सेटलमेंट कोड भेजा गया और बताया गया कि आपको टेलीग्राम के रिशेस्पनिस्ट पूजा की टेलीग्राम आइडी पर सेटलमेंट कोड को मैसेज करना होगा। तब आपको तीनों लिंक फॉलो करने का 150 रुपए जी पे माध्यम से प्राप्त होगा। ऐसा करने पर उसके खाते में जी पे के माध्यम से 150 रुपए पेमेंट करने का स्क्रीनशॉट आया और अपने अकाउंट को चेक करने पर उसे सही पाया। उसके बाद उसे एक टेलीग्राम ग्रुप का लिंक आया और ज्वाइन करने हेतु मैसेज कर बताया गया कि कुल 20 टास्क होंगे और 50 रुपये प्रति टास्क आपको दिया जाएगा। यह भी बताया गया कि किसी भी टास्क को छोडऩे पर कमीशन घटकर 25 रुपये हो जाएगा। इस तरह छह सितंबर को उसे सात हजार रुपये लगाने पर उसके खाते में 9450 रुपए प्राप्त हुए। प्रलोभन देने के बाद साइबर अपराधी ने आठ सितंबर को उसकी टेलीग्राम आईडी पर टास्क स्टार्ट होने का मैसेज आया तो उसने फिर उसमें भाग लिया। जिसमें 14 टास्क करने पर 13 इंस्टाग्राम लिंक फॉलो टास्क और एक मर्चेंट प्रीपेड टास्क पर गूगल पे व मोबाइल बैंकिंग से 16 लाख 33 हजार रुपये ट्रांसफर करवाया गया और ट्रांसफर की गई रकम का कोई कमिशन तथा उसके द्वारा जमा की गई रकम को वापस नहीं किया गया। उसके बाद सेटलमेंट करने के लिए पर्सनल इनकम टैक्स के रूप में सात लाख 70 हजार रुपए की मांग किए जाने पर उसे शंका होने पर पता चला कि वह ठगी की शिकार हो गई है। ठगी की शिकार महिला की रिपोर्ट पर बिश्रामपुर पुलिस ने अज्ञात आरोपित के विरुद्ध धारा 420 के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।