
सक्ती। सेवा कार्य में अग्रणी आल इंडिया लीनेस क्लब डिस्ट्रिक्ट सीएम -1 संपदा सक्ती ने मकर संक्रांति पर्व पर गायत्री मंदिर नारायण सागर तालाब पार पर निवास कर रहे लोगों को खिचड़ी और तिल मुरा सेव से बने लड्डू बंटवारा कर सभी ने एक-दूसरे को मकर संक्रांति पर्व की बधाई दी। कार्यक्रम का आयोजन अध्यक्ष लीनेस अल्का कंवर के अध्यक्षता में हुआ। इसका उद्देश्य पर्व पर जरूरतमंदों को सहयोग के साथ खुशियां बांटना है। इस अवसर पर एक्जीक्यूटिव आफिसर व मल्टीपल चेयरपर्सन लीनेस डॉ शालू पाहवा, डिस्ट्रिक्ट प्रशासनिक सह सचिव व मल्टीपल चेयरपर्सन लीनेस अनीता सिंह, पूर्व अध्यक्ष लीनेस विजया जायसवाल, सचिव भगवती देवांगन, लता नायक, मंजू जायसवाल, ललिता साहू, रीता राज, निकहत करीम खान, शहनाज़ बानो, संगीता तिवारी व अन्य सदस्य उपस्थित रहे।