
राजपुर। लुंड्रा के पूर्व विधायक डा प्रीतम राम के वाहन पर शनिवार की रात अज्ञात तत्वों ने पत्थरबाजी की है। उनके वाहन पर गोली की तरह तेज आवाज आई, इस कारण चालक ने वाहन नहीं रोका और रात के अंधेरे में वहां सीधे वापस ले आया। पूरे घटनाक्रम की जानकारी उन्होंने सूरजपुर और बलरामपुर एसपी से करते हुए जांच की मांग की है। पूर्व विधायक ने बलरामपुर एसपी एवं सूरजपुर एसपी को पत्र लिखकर अज्ञात हमलावरों पर कार्रवाई करने की मांग की है।बता दें, चुनाव हारने के बाद पूर्व विधायक डा प्रीतम राम की सुरक्षा हटा दी गई है। पूर्व विधायक डा प्रीतम राम ने पुलिस अधिकारियों को लिखे पत्र में बताया है कि 19 अक्टूबर को मैं अपने निवास राजपुर से शाम को करीब छह बजे ग्राम कोदौरा, थाना डौरा चौकी में सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल होने गया था।वहां से वापस रात करीब 10 बजे लगभग कोदौरा से प्रतापपुर की ओर पांच किलोमीटर से पहले मे लगभग मेरे इनोवा वाहन के दाहिने तरफ पीछे गेट में एवं ड्राइवर के तरफ साइड ग्लास में हमला किया गया। हमला इतना जोर से किया गया कि बहुत तेज आवाज आई जैसे गोली चली हो।यदि हमले से गाड़ी की शीशा टूटा होता तो हम लोग हताहत हो सकते थे। चालक बिना रोके तेजी से आगे बढ़ा दिया। यदि वहां गाड़ी रोकते तो कुछ भी अप्रिय स्थिति निर्मित हो सकती थी। उन्होंने बताया कि मेरे साथ में सुरेश सोनी और चालक थे। उन्होंने यह भी कहा कि पूर्व की भांति अगर मेरे सुरक्षा कर्मी होते तो मुझे डर नहीं होता पर मेरी सुरक्षा हटा दी गई है इसे मुझे ज्यादा डर है।