लुदूखेत में फसल रौंदकर 12 हाथी पहुंचे घोटमार जंगल

कोरबा। जिले के कोरबा रेंज के गेरांव जंगल में लगातार विचरण कर रहे 12 हाथियों का दल बीती रात कुदमुरा रेंज के चचिया सर्किल अंतर्गत लुदूखेत गांव में पांच किसानों की धान की फसल को रौंदकर करतला वन परिक्षेत्र के घोटमार जंगल पहुंच गया है। बड़ी संख्या में हाथियों के घोटमार जंगल में पहुंचने की खबर मिलते ही करतला वन परिक्षेत्र के अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंचकर हाथियों की निगरानी में जुट गया है। आसपास के गांव में मुनादी कराकर ग्रामीणों को सतर्क करने का अभियान शुरू कर दिया गया है।

RO No. 13467/9