लूटपाट का शिकार हुआ ग्रामीण

बाराद्वार। ग्राम सोंठीनिवासी सब्जी व्यापारी बुधवार की सुबह सब्जी लेने सक्ती के सब्जी मार्केट जा रहा था। सकरेली ओवरब्रिज के पास एक युवक ने सब्जी व्यापारी से लिफ्ट मांगने के लिए हाथ दिखाया। सब्जी व्यापारी के रुकने पर दो और युवक पहुंचे और सब्जी व्यापारी के साथ मारपीट कर 5300 रुपए लूटकर फरार हो गए। पुलिस आरोपियों की पतासाजी कर रही है। मामला बाराद्वार थाना क्षेत्र का है।
पुलिस के अनुसार बम्हनीडीह थाना अंतर्गत सोंठी िनवासी सुमीत कुमार पटेल सब्जी व्यापारी है। वह रोजाना की तरह बुधवार की सुबह बाइक से सब्जी लेने सक्ती सब्जी मार्केट जा रहा था। सुबह लगभग 6 बजे वह सकरेली ओवरब्रिज के पास एक युवक ने उससे लिफ्ट मांगने के लिए हाथ दिखाया। सुमीत ने उसे लिफ्ट देने से बाइक रोकी तो युवक सुमीत के पास पहुंचा और उसे धमकाते हुए जेब में रुपए निकालने की बात कहने लगा। कुछ देर के बाद एक बाइक पर फिर दो युवक उसके पास पहुंचे और उसके गाली-गलौज कर पर्स में रखे रुपयों की मांगने लगे। सुमीत ने इसका विरोध किया तो तीनों ने मिलकर उसके डंडे से साथ मारपीट की और पर्स में रखा 5300 रुपए लूटकर बाराद्वार की ओर फरार हो गए। सुमीत ने इसकी जानकारी अपने परिजन को दी और थाना पहुंचकर इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई। बहरहाल पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर मामले में तीन अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर विवेचना में लिया है।

RO No. 13467/ 8