चांपा। मौसम के उतार-चढ़ाव का ट्रेंड जारी है। एक बार फिर तापमान 42.4 डिग्री तक पहुंच गया और दोपहर में लू के थपेड़ों से लोग हलाकान होते रहे। वहीं, गुरुवार की शाम कुछ जगहों पर हल्की बूंदाबांदी और बादल छाने से उमस बढ़ गई। गुरुवार को छत्तीसगढ़ में सबसे अधिक गर्मी रही। बता दें कि एक दिन पहले तापमान पांच डिग्री कम होकर 37 डिग्री सेल्सियस पर आ गया था, जिससे गर्मी से लोगों को थोड़ी राहत महसूस हो रही थी।
इस बार भीषण गर्मी और उमस ने लोगों का हाल-बेहाल कर दिया है। मई के आखिरी सप्ताह तक हीटवेव से लोग बीमार पड़ रहे थे और घर से निकलना मुश्किल था। वहीं, अब जून के पहले हफ्ते में तापमान 43 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा। हालांकि, इस बीच प्रदेश के कई इलाकों में हुई बारिश की वजह से तापमान में कर्मी आई। लेकिन, एक बार फिर सूर्य का पारा चढऩे लगा है, जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। गुरुवार की सुबह से चिलचिलाती धूप और फिर दोपहर में भीषण गर्मी से लू की लहर से लोग परेशान होते रहे। मौसम विभाग के अनुसार, मानसून के आगमन में अभी कुछ दिनों की देरी है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलने की संभावना कम है। भीषण गर्मी के साथ ही उमस के चलते लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। विशेषकर बुजुर्ग और बच्चों पर इसका बुरा प्रभाव दिख रहा है। हीट स्ट्रोक और डिहाइड्रेशन के साथ ही लू से लोग बीमार हो रहे हैं।