
कोरबा। लोकसभा चुनाव को लेकर खास बात यह रही कि पूरे छत्तीसगढ़ में इकलौती कोरबा सीट कांग्रेस के खाते में गई और इस कारण से उसकी प्रतिष्ठा बच सकी। लोकसभा चुनाव को लगभग एक वर्ष होने जा रहे हैं लेकिन चुनावी परिदृश्य को लेकर अब कांग्रेस में ही तूफान खड़ा हो गया है। कटघोरा में नगर पालिका अध्यक्ष राज जायसवाल के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान कांग्रेस के दो नेताओं में लेन-देन के आरोप का वीडियो बड़े स्तर पर वायरल हो रहे हैं। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या कांग्रेस संगठन इस मामले में कोई एक्शन लेगा।
कटघोरा में सांसद ज्योत्सना महंत और अन्य नेताओं की उपस्थिति में यह हंगामा हुआ। यहां चुनाव के दौरान भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडेय से रुपए लेने को लेकर जमकर विवाद हुआ। इस दौरान सफाई भी देनी पड़ी कि इस प्रकार का काम नहीं किया गया है। लेकिन मामले ने तूल पकड़ लिया है। मौके पर मौजूद लोगों ने इस हंगामे को मोबाइल पर शूट किया और सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल कर दिया। यह मामला हर कहीं छाया हुआ है। इसे लेकर अब इस प्रकार की चर्चाएं तेज हो गई है कि क्या कांग्रेस शीर्ष संगठन सार्वजनिक रूप से इस प्रकार के आरोप और हंगामे पर कार्रवाई करेगा। आधार बताया जा रहा है कि नगरीय निकाय चुनाव में कई प्रकार की चीजें सामने आईं। राजनांदगांव से लेकर दुर्ग और बिलासपुर जिले में ऐसे कई मामले प्रकाश में आए जिनमें नेताओं पर दूसरे के लिए काम करने के आरोप लगे। रतनपुर में तो कांग्रेस के ही कार्यकर्ताओं ने कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव का पुतला जलाकर नाराजगी व्यक्त की। कार्यक्रताटों का कहना है कि बड़े नेताओं के चक्कर में पार्टी का सुपड़ा साफ हो गया है और कई प्रकार के सवाल उठ खड़े हो रहे हैं।