बेरूत। इजरायल की ओर से लेबनान में स्वास्थ्य आपातकालीन सुविधा केंद्र पर हवाई हमले में 12 स्वास्थ्यकर्मियों की मौत हो गई। हमले के वक्त 20 स्वास्थ्यकर्मी यहां मौजूद थे। इजरायली सेना की ओर से अबतक कोई टिप्पणी नहीं की गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने हमले को बर्बर कार्रवाई बताया और कहा कि लेबनान के सिविल डिफेंस फोर्स का हिजबुल्ला से कोई संबंध नहीं है। इससे पहले, इजरायल ने सीरिया में दमिश्क और कुदसाया पर हवाई हमले किए, जिसमें 15 लोग मारे गए और 16 अन्य घायल हो गए।
दमिश्क के माजेह में मिसाइल हमले में पांच मंजिला इमारत क्षतिग्रस्त हो गया। इजरायली सेना ने कहा कि उसने इस्लामिक जिहाद आतंकी समूह के बुनियादी ढांचे और कमांड सेंटरों को निशाना बनाया था। स्वास्थ्य मंत्रालय ने हमले को बर्बर कार्रवाई बताया और कहा कि लेबनान के सिविल डिफेंस फोर्स का हिजबुल्ला से कोई संबंध नहीं है।