पत्तनंतिट्टा। केरल के पत्तनंतिट्टा में एक दर्दनाक दुर्घटना सामने आई है। यहां पंडालम में एक परिवार के तीन सदस्य उस समय बाल-बाल बच गए जब शनिवार तडक़े एक लॉरी पलट गई और उनके घर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसा पंडालम के कूरमबाला में सुबह करीब 6 बजे हुआ, जब मवेशियों का चारा ले जा रही लॉरी आउट ऑफ कंट्रोल हो गई और एक घर पर पलट गई।