रायपुर, ३१ मई ।
पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या और बॉलीवुड स्टार सलमान खान के घर पर गोलियां चलवाने वाले लारेंस बिश्नोई गैंग ने मीडिया को एक मेल भेजा है। जो इंटरनेट मीडिया में प्रसारित हो रहा है।मयंक सिंह नाम के गैंगस्टर की ओर से भेजे गए इस मेल में मीडिया में चल रही रंगदारी की खबर से इनकार किया गया है और दो कंपनियों के मालिकों को खुली चुनौती दी गई है कि इनके परिवार से एक-एक सदस्य को कम कर दिया जाएगा। इधर मेल के बाद पुलिस भी अलर्ट हो गई है। कारोबारियों की सुरक्षा बढ़ा दी गई। सभी पर नजर रखी जा रही। मेल के मुताबिक कारोबारियों ने झारखंड पुलिस के साथ साजिश रची थी। साजिश के तहत गैंग के सदस्यों की गिरफ्तारी कराई थी। इस गिरफ्तारी को हम चुनौती के तौर पर लेते हैं। कहा गया है कि कंस्ट्रक्शन कंपनी के खिलाफ वारदात का प्लान है। कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिकों ने गैंग के लोगों को परेशान किया है। गैंग में हथियारों और शूटर की कोई कमी नहीं है। झारखंड में कारोबार करने वाला हमें दरकिनार नहीं कर सकता है। प्रदेश में दो बड़ी घटनाओं को अंजाम देने की फिराक में पहुंचे लॉरेंस विश्नोई और अमन साहू गैंग के शूटर्स पकड़े गए थे। ये दोनों रायगढ़ और रायपुर के दो कारोबारी जिनका झारखंड में कंस्ट्रक्शन और कोल का काम है, उन्हें मारने की फिराक में थे। लेकिन पुलिस ने इन्हें पहले ही पकड़ लिया।