नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव परिणाम से पहले सियासी हलचल तेज हो गई है। चुनाव नतीजों से पूर्व निर्वाचन आयोग ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जिसमें वोटिंग के आंकड़े दिए। साथ ही मतदान प्रक्रिया में भाग लेने के लिए मतदाताओं को धन्‍यवाद दिया। मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त राजीव कुमार ने बताया कि इस चुनाव में 64 करोड़ से अधिक वोट पड़े हैं, जो कि वर्ल्‍ड रिकॉर्ड है। साथ ही इस बार 31 करोड़ से अधिक महिलाओं ने मतदान किया। वहीं जम्‍मू-कश्‍मीर में भी 58.58 प्रतिशत मतदान हुआ है।