देहरादून, १८ नवंबर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर प्रदेशभर में होने वाले कार्यक्रमों और संगठनात्मक गतिविधियां तेज करने को 70 विधानसभा क्षेत्रों में प्रभारी नियुक्त किए हैं। प्रभारियों को तत्काल अपने क्षेत्रों में जाकर प्रत्येक बूथ कमेटी का सत्यापन करने को कहा गया है। विधानसभा क्षेत्रों में तैनात किए गए प्रभारियों के माध्यम से लोकसभा व नगर निकायों के साथ ही सहकारिता व दुग्ध संघों के चुनाव की तैयारी तेज की जाएगी। प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष संगठन एवं प्रशासन मथुरादत्त जोशी ने बताया कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र प्रभारी को चालू माह नवंबर से लेकर दिसंबर के अंत तक बूथ कमेटी और मंडलम कमेटी के सत्यापन का कार्य पूरा करना है। साथ दिसंबर माह के अंत तक बूथ कमेटी के संबंध में रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस कमेटी को सौंपी जाएगी। इसके आधार पर प्रदेश संगठन आगे की रणनीति तय करेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस लोकसभा चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है। वर्तमान में जिलेवार कार्यकर्ता सम्मेलन चल रहे हैं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा पौड़ी लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत चमोली, देवप्रयाग, रुद्रप्रयाग में कार्यकर्ता सम्मेलनों में भाग ले चुके हैं। शनिवार को पौड़ी जिला कार्यकर्ता सम्मेलन होगा। 21 व 22 नवंबर को क्रमश: टिहरी और उत्तरकाशी जनपदों के कार्यकर्ता सम्मेलन होंगे। अगले माह दिसंबर में कुमाऊं मंडल में अल्मोड़ा, नैनीताल संसदीय क्षेत्रों के अंतर्गत जिला कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे।