
कांग्रेस पार्टी ने दी है देश को बुनियादी ढांचे एवं विकास को गति, प्रधानमंत्री जनता को बरगलाने का करते हैं कार्य
जांजगीर चांपा । जांजगीर के पुलिस ग्राउंड में आयोजित भरोसे के सम्मेलन में मुख्य अतिथि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खडग़े ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा से जनता के विश्वास में खरा उतरने का कार्य की है, हम।जनता की छोटी-छोटी जरूरतों को पूरा करने में हमने खरा उतरा है आज देश जो उन्नति के मुहाने पर है उसमें बुनियादी ढांचा कांग्रेस पार्टी की देन है तभी इस विकास कार्य को गति मिल रहा है । मुख्य अतिथि श्री खडग़े ने कहा कि छत्तीसगढ़ में चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी ने जो जनता से वादा की थी उसे प्रदेश सरकार ने निभाने में पूरी तत्परता के साथ कार्य किया है। आज यही कारण है कि छत्तीसगढ़ में भूपेश है तो भरोसा है का नारा दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हीं भिलाई स्टील प्लांट की नींव रखी थी उन्होंने कहा कि हमने देश को लंबी रेल लाइन, औद्योगिक कारखाने एवं सड़क, पानी, बिजली जैसी बुनियादी सुविधा देने के साथ बड़े-बड़े बांध बनाने के साथ-साथ अनेक विद्युत परियोजनाओं का निर्माण भी कांग्रेस शासन में हुआ है परंतु देश के प्रधानमंत्री झूठ बोलने से बाज नहीं आते। उन्होंने कहा कि आज मणिपुर जल रहा है जहां 200 से अधिक लोगों की जान चली गई है हजारों लोग घायल हो गए हैं परंतु प्रधानमंत्री को अपनी झूठी वाहवाही से फुर्सत नहीं है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि हमने चुनाव के पूर्व जो वादे जनता से किए हैं उसे पूरी तरह से पूरा करने का कार्य किया है पूर्व सरकार द्वारा मोबाइल,चप्पल एवं अन्य माध्यम से भ्रष्टाचार किया जाता रहा है जनता को लूटने का कार्य करते रहे हैं वही प्रदेश की सरकार ने जनता के हितों के लिए कार्य किया है उन्होंने कहा कि नरवा,गरवा,घुरवा बाड़ी आदि के उत्थान के साथ-साथ गौ माता के संरक्षण के लिए भी कार्य किया है। उन्होंने कहा कि हमने किसानों को बोनस देने के साथ-साथ जहां उनके कर्ज माफ किए हैं वही बिजली बिल हाफ कर जनता को राहत देने का कार्य हमने किया है । आज छत्तीसगढ़ का ऐसा कोई वर्ग नहीं है जिनके लिए हमने सामाजिक भवन न दिए हो उन्होंने कहा कि आज हर वर्ग का व्यक्ति खुश है और आगे भी हमने 20 क्विंटल धान प्रति एकड़ खरीदने का निर्णय ले रखा है। कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने जिस दिन से प्रदेश में सरकार बनाई है उसी दिन से कांग्रेस के नेता लोगों के हितों के लिए योजना बनाकर कार्य करते चले आ रहे हैं। आज छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार की चर्चा हर प्रदेश में होने लगी है जिसके समाज सेवा के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ से बेहतर और कोई सरकार नहीं है यह कांग्रेस पार्टी के लिए प्रशंसा की बात है । सभा को विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत एवं गृह मंत्री ताम्रधवज साहू ने भी संबोधित किया। भरोसे के इस सम्मेलन को कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने संबोधित करते हुए कहा कि पहले की सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ में विभिन्न माध्यमों से भ्रष्टाचार किया जाता रहा है जिससे जनता पूरी तरह से दुखी हो गई थी । इसी कारण उन्हें सत्ता से दूर कर दिया अभी पिछले 4 सालों से छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है जिन्होंने गांव ,गरीब ,अनुसूचित जाति, जनजाति सहित विभिन्न वर्ग के लोगों का ध्यान रखते हुए प्रदेश में विकास कार्य की ढांचा रखी है। कार्यक्रम के दौरान विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने मंच संचालन की जिम्मेदारी अपने हाथों ले लिया । उन्होंने इस मौके पर जांजगीर-चांपा लोकसभा की प्रथम सांसद स्वर्गीय मिनीमता के नाम पर मेडिकल कॉलेज का नामकरण करने का प्रस्ताव रखा, जिसे मुख्यमंत्री द्वारा स्वीकार करते हुए स्थानीय मेडिकल कॉलेज का नामकरण मिनी माता जी के नाम पर करने का की घोषणा की गई । इस अवसर पर पूरे प्रदेश से यहां कांग्रेस विधायक इस कार्यक्रम में पधारे थे वही भूपेश सरकार के मंत्रिमंडल के रविंद्र चौबे को छोड़कर तमाम मंत्री इस कार्यक्रम में शिरकत किए थे। जहां मंत्रियों के साथ निगम मंडल एवं प्रदेश प्रभारी के साथ-साथ स्थानीय नेताओं को मंच पर स्थान दिया गया यह भरोसे का सम्मेलन जांजगीर में आयोजित होने पर कांग्रेस पार्टी को मजबूती मिलेगी ऐसा माना जा रहा है।