शारदा विहार पार्क बदहाल
कोरबा। नगर निगम के द्वारा 29 लाख रुपए की लागत से विकसित किए गए पार्क बदहाल हो गया है। इसे शारदा विहार वार्ड 12 के एमआईजी कालोनी क्षेत्र में पिछले वर्षों में तैयार किया गया। यहां के उन संसाधनों को चोरों ने पार कर दिया जो लोगों की सुविधा के लिए लगाए गए थे। सुरक्षा प्रबंध न होने से इस प्रकार की स्थिति निर्मित हुई।
स्थानीय पार्षद जितेंद्र गुप्ता के द्वारा पिछले कार्यकाल में कालोनी में सुविधा देने के लिए प्रस्ताव दिया गया था जिस पर काम किया गया। उक्तानुसार शिव मंदिर के पास की जगह को पार्क में विकसित करने के साथ कई प्रकार के काम कराए गए। बच्चों और जन सामान्य की जरूरत को ध्यान में रखते हुए शारीरिक अभ्यास, झूले समेत अन्य संसाधन यहां पर दिए गए। कारण चाहे जो हो, लंबे समय तक लोग इस सुविधा का लाभ नहीं ले सके और फिर मौका पाकर कुछ सामानों को चोरों ने यहां से पार कर दिया। वर्तमान में कुछ संसाधन उपयोग के लायक बचे हैं जबकि कुछ क्षतिग्रस्त स्थिति में है। इन पर भी चोरों की नजर है। स्थानीय नागरिकों ने बताया कि पार्क में दो तरफ गेट लगाए गए हैं लेकिन सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था नहीं है। बाउंड्रीवाल भी ढंग की नहीं होने के कारण चोर-उचक्कों को अपना कारनामा करने में आसानी हो रही है। लोगों ने कहा कि जब सुरक्षा को लेकर गंभीरता नहीं है तो फिर इस प्रकार की योजनाएं बनाना ही क्यों।
बोरवेल को कर दिया पार
पार्क में लगाई गई घास और फाउंटेन को सुचारू रूप से चलाने के लिए यहां बोरवेल भी लगाया गया था। चोरों ने इन सभी को पार कर दिया। अब फाउंटेन की जगह केवल नमूना बचा हुआ है और बाकी चीजें भी अंतिम दिन गिन रही है।